Home » Aarambh 2024 : ईमानदार और निष्ठाबान बनें, लक्ष्य जरूर हासिल होगा’

Aarambh 2024 : ईमानदार और निष्ठाबान बनें, लक्ष्य जरूर हासिल होगा’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अरका जैन यूनिवर्सिटी में रंगारंग ‘आरंभ 2024’ के साथ नये सत्र का आगाज

जमशेदपुर :  Arka Jain University : जीवन में ईमानदार और निष्ठावान बनें। लक्ष्य जरूर हासिल होगा। यह बात राज्य के सहकारी समितियों के निबंधक सूरज कुमार ने कहीं। वह बुधवार को एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नवनामांकित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के इंडक्शन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘आरंभ 2024’ में मुख्य अतिथि के तौर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सूरज कुमार ने कहा कि जीवन में चाहे जितनी भी कठिनाइयां और चुनौतियां आए, उनका डट कर सामना करें। हौसले बुलंद होंगे, तो लक्ष्य भी आसान होगा।

Arka Jain University : स्तरीय यूनिवर्सिटी व कॉलेज होंगे तो ब्रेन ड्रेन रुकेगा : अनन्य मित्तल

सम्मानित अतिथि अनन्य मित्तल ने अरका जैन यूनिवर्सिटी को राज्य का स्तरीय यूनिवर्सिटी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज होंगे, तभी यहां के विद्यार्थी यहीं पढ़-लिख कर अपने गांव, जिले और राज्य के विकास में सहभागी बन सकेंगे। साथ ही कहा कि यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। अत: छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा व कॅरियर पर फोकस करें।

कुलसचिव सह निदेशक डॉ. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय मानव निर्माण के ध्येय के साथ कौशल विकास को प्रमुखता देते हुए शहर में अपना शैक्षणिक भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्पित है।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो. एसएस रज़ी, कैंपस निदेशक डॉ. अंगद तिवारी एवं वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग भी उपस्थित थीं। समारोह में छात्र-छात्राओं ने गणेश व सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत समेत कई मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य,, गीत एवं रैंपवाक प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन छात्रा इक़रा हाशमी ने किया।

Related Articles