नई दिल्ली : Arvind Kejriwal lost weight : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता सह सांसद संजय सिंह ने एक नया बयान दिया है। उन्होंने यह दावा किया है कि जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल का वजन 8 किलो तक घटा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। यह उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
Arvind Kejriwal lost weight : 70 से 61.5 किलो हुआ केजरीवाल का वजन
आप नेता व सांसद संजय सिंह के अनुसार जब केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी, उस समय तक केजरीवाल का वजन 70 किलो तक था, जो की अब लगातार घटने की वजह से 61.5 किलो तक हो गया है। यानि उनके वजन में यह कमी उनकी गिरफ्तारी के बाद से लेकर अबतक हुई है।
Arvind Kejriwal lost weight : केजरीवाल के कोमा में जाने का खतरा
संजय सिंह ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर अपनी और भी गंभीर चिताओं का जिक्र किया है। इसमें केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान उनका शुगर लेवल अप्रत्याशित रूप से घटना है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल की नींद के दौरान पांच बार उनका शुगर लेवल 50 तक आ चुका है। यदि किसी व्यक्ति का नींद में आकस्मिक रूप से शुगर लेवल घटता है, तो उस व्यक्ति के कोमा में जाने का भी खतरा रहता है।
Arvind Kejriwal lost weight :सहानुभूति के लिए कर रहे कोमा में जाने की बात
वही संजय सिंह की इन बातों का खंडन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल जब जमानत पर छूटते हैं, तो अपना इलाज नहीं करवाते हैं, बल्कि इसके बदले वह अपने चुनावी कैंपेन में अधिक व्यस्त रहते हैं। एम्स के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य के निगरानी कर रही है। उनके अनुसार कोमा में जाने की बात केवल सहानुभूति प्राप्त करने के लिए है।
Arvind Kejriwal lost weight : ईडी ने कहा जानबूझकर अधिक मीठा खा रहे
इस संबंध में ईडी ने यह बात कही है कि केजरीवाल जानबूझकर अपना शुगर लेवल बढ़ाने के लिए अधिक मीठे का सेवन कर रहे हैं। उनके घर से आए खाने में अधिकतर आम, आलू पूरी और मिठाई रहती है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल अधिक बढ़ जाए और इसी आधार पर उन्हें जमानत मिल सके।
Read Also-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, गोली कान से छूकर गुजरी