साहिबगंज : Ashtadhatu Statue Bajrangbali : तीन चोरों ने मौका देखकर बजरंगबली की अष्टधातु की प्रतिमा तो चुरा ली लेकिन अपने प्रयोजन में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो जिस बाइक से जा रहे थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामला साहिबगंज जिला अंतर्गत जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी खुटहरी स्थित मंदिर से बजरंगबली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी का है।
Ashtadhatu Statue Bajrangbali : चोर गिरोह का हाथ होने की संभावना, चल रही पूछताछ
मूर्ति चुराकर भाग रहे दो चोर शनिवार की सुबह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के कालीस्थान के पास पकड़े गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने गिरोह में शामिल कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम समर अली बताया। उसने बताया कि वह जिला मुख्यालय के कसाई मुहल्ले का रहनेवाला है।

Ashtadhatu Statue Bajrangbali : पुजारी ने शोर मचाया तो पीछे पड़े लोग
बताया जाता है कि बजाज पल्सर बाइक (जेएच 18 एल 0275) से तीन युवक सुबह करीब छह बजे मंदिर पहुंचे। उस समय पुजारी मंदिर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा चुरा ली। इसके बाद तीनों युवक बाइक से तालझारी की ओर भागे। इधर, पुजारी ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा खुद भी बाइक से पीछा करने लगे।
तीनों युवक महाराजपुर- शर्मापुर रोड होते हुए लालबन गांव पहुंचे। वहां से उधवा की ओर भाग रहे थे। इसी दौरान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के चंडीपुर कालीस्थान के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीनों गिर गए। पीछे से आ रहे लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद चंडीपुर के ग्रामीणों ने समर अली को मौके पर ही पकड़ लिया। दो युवक जोंका गांव के बहियार की ओर भागे। तब चंडीपुर के साथ साथ जोंका के ग्रामीणों ने भी उन्हें खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान कहलगांव का सौरभ कुमार उर्फ गोलू पकड़ा गया जबकि कहलगांव का ही रितेश कुमार मंडल भाग गया।
Ashtadhatu Statue Bajrangbali : समर अली की बिजली के पोल से बांधकर पिटाई
ग्रामीणों ने समर अली को पकड़कर बिजली के पोल से बांध दिया तथा जमकर उसकी पिटाई की। सूचना मिलने पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरूख पहुंचे और समर अली व सौरभ कुमार उर्फ गोलू को अपने कब्जे में ले लिया।
Ashtadhatu Statue Bajrangbali : किसके कहने पर की चोरी
गांव वालों की पूछताछ में समर अली ने बताया कि मदनशाही के ही भूपनारायण ठाकुर के बुलाने पर वे लोग मूर्ति चोरी करने पहुंचे थे। और मूर्ति को चुराकर उनलोगों ने भूपनारायण को दे दी है। पुलिस अब इस बयान की सत्यता की जांच कर रही है। फिलहाल भूपनारायण ठाकुर फरार बताया जा रहा है। वह मदनशाही में जांचघर चलाता है।
Read Also-Jamshedpur murder : परसुडीह में वृद्ध की पत्थर से कूच कर हत्या


