Home » असम कोयला खदान हादसे में एक और शव बरामद, 7 अभी भी फंसे

असम कोयला खदान हादसे में एक और शव बरामद, 7 अभी भी फंसे

श्रमिकों का सरदार नेता हनान लश्कर इसके तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया था। इससे पहले मंगलवार को खदान के पट्टाधारी पुनीसा नुनिसा को गिरफ्तार किया गया था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Assam Coal Mine Tragedy : असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान से शनिवार सुबह दूसरे खनिक का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) के संयुक्त बचाव अभियान के बीच शनिवार सुबह सात बजकर 36 मिनट पर शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय उमरंगसो निवासी लिजेन मगर के रूप में हुई है।

एक और शव को किया गया रेस्क्यू

इससे पहले, बचाव दल ने गंगा बहादुर श्रेष्ठ नाम के श्रमिक का शव बरामद किया था, जो उमरंगसो में तीनकिलो की कोयला खदान के अंदर फंसे नौ मजदूरों में से एक था। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ‘हम सुबह पानी का स्तर देखने गए, तब हमने एक शव देखा, उसे रेस्क्यू किया गया। अभियान शुरू होने के बाद से अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं’। एनडीआरएफ टीम के कमांडर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि ‘जब से हम यहां आए हैं, जलस्तर छह मीटर कम हो गया है’।

असम के मुख्यमंत्री ने की पुष्टि

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शनिवार को बचाव अभियान के दौरान दूसरा शव बरामद होने की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उमरंगसू में बचाव कार्य अटूट संकल्प के साथ जारी है। दुख की बात है कि आज सुबह एक और शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान की पुष्टि होना बाकी है। उन्होंने कहा, ‘हमारे दिल शोक से भर जाते हैं, क्योंकि हम इस कठिन समय में आशा और शक्ति को बनाए रखते हैं’।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि गुरुवार रात फंसे हुए श्रमिकों के नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। नौसेना और सेना के बचावकर्मियों ने ऑपरेशन के पांचवें दिन भी कुछ खास सफलता हासिल नहीं की। पुलिस ने बताया कि श्रमिकों का सरदार नेता हनान लश्कर इसके तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया था। इससे पहले मंगलवार को खदान के पट्टाधारी पुनीसा नुनिसा को गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles