नई दिल्ली : Assembly Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। अब दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनाव की तरीखों की घोषणा हो चुकी है। कांग्रेस चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद से ही अपनी तैयारियों को तेज करने में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव में मिले मोमेंटम को कांग्रेस किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए उसने पार्टी के कई सारे विभागों में नियुक्तियां कर दी हैं।
Assembly Elections 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण बैठक
चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इसमें पार्टी के कई वरीय नेता शामिल हुए। बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वॉर रूम अध्यक्षों की नियुक्ति करने का फैसला किया गया। महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वॉर रूम के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। महाराष्ट्र के वॉर रूम अध्यक्ष की जिम्मेदारी चल्लावंशी चंद्र रेड्डी को मिली है। हरियाणा के लिए नवीन शर्मा को वॉर रूम अध्यक्ष चुना गया है, जबकि जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी गोकुल बुटैल के कंधों पर होगी। वहीं, साशिकांत सेनथिल राष्ट्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष बने रहेंगे।
Assembly Elections 2024 : वरिष्ठ पैनल और पैनल में ये शामिल
– सलमान खुर्शीद
– विवेक तन्खा
– हरिन रावल
– प्रशांत सेन
– देवदत्त कामत
– केटीएस तुलसी
– विपुल महेश्वरी
Assembly Elections 2024 : कार्यकारी पैनल के सदस्य
– मुहम्मद अली खान – सचिव
– अमन पंवार
– उमर होडा
– ईशा बख्शी
– अर्जुन शर्मा
– निशांत मंडल
– अमित भंडारी
– तारन्नुम चीमा
– निंगोम्बम बुपेंद्र मेतेई
– लालनुन्ह्लुई राल्टे
– स्वाति द्रैक
Assembly Elections 2024 : कानून, मानवाधिकार, आरटीआई विभाग गठित
कांग्रेस पार्टी ने कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का भी गठन कर दिया है। इन विभागों के गठन की मंजूरी भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जरिए दी गई है। इस विभाग की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी के सीनियर लीडर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे।