सेंट्रल डेस्कः दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (CM of Delhi) ने शपथ ग्रहण करने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई।
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।”
गौरतलब है कि 21 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी । वो सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी मुख्यमंत्री है। आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की महिला सीएम है।