नई दिल्ली : रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में सुल्तानपुरी निवासी अरमान खान (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मदद के बहाने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर या क्लोन करके उनके खातों से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 79 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जून को अमन विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद के बहाने उसका कार्ड बदल लिया और खाते से पैसे निकाल लिए। इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। टीम ने स्थानीय मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तकनीकी निगरानी की। 16 जून को गुप्त सूचना के आधार पर अरमान खान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की। उसने बताया कि वह कम भीड़ वाले एटीएम बूथों को निशाना बनाता था, जहां वह मदद के बहाने कार्ड बदल लेता था या उनकी कॉपी बना लेता था।आरोपी सुल्तानपुरी का रहने वाला है और पहले चोरी व डकैती के 4 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 79 एटीएम कार्ड बरामद किए। पुलिस उसके बरामद एटीएम माध्यम से उसके अन्य अपराधों की जांच कर रही है।
Read Also: Delhi News : शाहबाद डेयरी हत्याकांड में 12 महीने बाद फरार आरोपी गिरफ्तार


