स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत रहा है। वह चाहे वनडे मैच हो या फिर टेस्ट मैच। हर क्षेत्र में खिताब जीतते हुए आया है। अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे कर लिए हैं।
इससे उनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने पहले दिन 41वें ओवर में चौका जड़कर यह कीर्तिमान हासिल किया है। स्टीव स्मिथ शुरू से ही काफी तेज खेल रहे थे। वह अपने रंग में नजर आ रहे थे। बेन स्टोक्स की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका लगाकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे किए।
इससे पूर्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है। संगकारा श्रीलंका टीम के काफी अच्छे बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 172 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं स्टीव स्मिथ को यह आंकड़ा पार करने में 174 पारियां लग गईं। फिलहाल स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। राहुल द्रविड़ भारत के स्टार बल्लेबाज रहे हैं। वे 176 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सबसे तेज 9000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
– कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 172 पारियां
– स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 174 पारियां
– राहुल द्रविड़ (भारत) – 176 पारियां
– ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 177 पारियां
– रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 177 पारियां
READ ALSO : बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में एक रिक्त पद के लिए मांगा आवेदन, जाने कौन कर सकता है आवेदन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
– विराट कोहली – 333
– हाशिम अमला – 336
– सर विव रिचर्ड्स – 344
– मैथ्यू हेडन – 347
– केन विलियमसन – 348
– जो रूट – 350
– स्टीव स्मिथ – 351