Home » Auto Driver Honesty : आटो चालक ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, गिरा पर्स लौटाया

Auto Driver Honesty : आटो चालक ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, गिरा पर्स लौटाया

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बागुनहातु के एक आटो चालक ने ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की है। 18 जनवरी को गोविंदपुर के रहने वाले अमित कुमार सिंह की मां का जेवरात और नकदी से भरा पर्स शहर में कहीं गिर गया था। इस घटना के बाद अमित कुमार ने सीतारामडेरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस पर्स की तलाश में जुटी थी, लेकिन एक आटो चालक ने पर्स को सही सलामत पुलिस तक पहुंचा दिया।

आटो चालक ने बताया कि उसे पर्स बड़ा हनुमान मंदिर के पास पड़ा मिला। उसने पर्स खोलकर यह नहीं देखा कि इसके अंदर क्या है, बल्कि इसे सीधे सीतारामडेरा थाने में पहुंचा दिया। पुलिस ने पर्स को अमित कुमार को सौंपा, और शनिवार को उन्हें यह पर्स लौटा दिया गया। पर्स खोलने पर अमित कुमार को उसमें उनकी मां के जेवरात, मोबाइल और अन्य सामान सुरक्षित मिले।

अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनके मामा अनिल कुमार सिंह वाराणसी में रहते हैं और उनकी माता-पिता वहां निमंत्रण पर गए थे। रास्ते में उनकी मां का पर्स गिर गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी। अब आटो चालक की ईमानदारी के चलते पर्स वापस मिल गया है। अमित कुमार सिंह आटो चालक की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं और इसके लिए पुलिस का भी धन्यवाद कर रहे हैं।

Read also Dhatkidiha Shooting Shivam Ghosh Attack Police Arrests Seven Criminals Jamshdepur Incident Criminal Arrests in Shooting Jail Fight

Related Articles