स्पेशल डेस्क : देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई बाइक Royal Enfield Shotgun 650 का मोटोवर्स एडिशन पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस बाइक को 2021 में इटली में हुए EICMA Show में शोकेस कर दिया था। इस बाइक में हमें 648सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक का तगड़ा लुक इसको और भी शानदार बना देता है। साथ ही में इस बाइक में हमें काफी अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक का इंतजार लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
650 सीसी सेग्मेंट की चौथी मॉडल
650 सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार नई शॉटगन ने कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप को ज्वाइन किया है। इसी के साथ 650 सीसी सेग्मेंट में ये कंपनी की चौथी मॉडल हो गई है। हालांकि, कुछ मामलो में Shotgun 650 और Super Meteor 650 के बीच थोड़ी बहुत समानता भी है। बावजूद इसके ये बाइक काफी अलग नजर आती है। बता दें कि कंपनी ने साल 2021 में EICMA मोटर शो के दौरान इस बाइक को ‘SG65’ के नाम से बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था। तब से लेकर अब तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक आते-आते बाइक काफी बदल चुकी है।
डाइमेंशन्स और डिजाइन बेहद आकर्षक
Royal Enfield Shotgun 650 के डाइमेंशन्स और डिजाइन बहुत ही आकर्षक हैं। इसकी लंबाई 2170एमएम, चौड़ाई 820एमएम, और ऊंचाई 1105एमएम है, जबकि व्हीलबेस 1465एमएम है, जिससे इसे एक स्टाइलिश और स्टेबल लुक मिलता है। Royal Enfield Shotgun 650 का डिजाइन वाकई प्रीमियम है और इसमें हैडलाइट ब्रैकेट, राउंड हेडलैंप, एलईडी लाईट्स, डुअल एग्जॉस्ट, बड़ा फ्यूल टैंक, डुअल टोन ब्लैक और लाईट ब्लू शेड, सिंगल सीट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन, फॉरवर्ड सेट फूट पेग्स, चौड़ा हैंडलबार और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक शामिल हैं। इसकी सीटिंग कॉन्फिगरेशन भी यात्रा के अनुसार आसानी से बदली जा सकती है।
जनवरी 2024 से शुरू होगी डिलीवरी
Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc का एयर कूलर इंजन है। यह वाकई एक शानदार विकल्प है। इसका इंजन 47.65PS की पावर और 52Nm टॉर्क प्रदान करता है, जिससे आपको शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। यह बाइक 190 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ आती है। जनवरी 2024 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
जानिए Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
माइलेज की बात करें, तो यह लगभग 30 से 40 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है। यह बाइक न केवल पावरफुल है, बल्कि इसकी फ्यूल एफिशेंसी भी उपयुक्त है, जिससे यात्रा का मजा लेना और लंबे सफरों का आनंद लेना आसान होता है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के लिमिटेड एडिशन मॉडल है। यह बाइक सभी लोगों को नहीं मिलने वाली है, क्योंकि कंपनी ने इस बाइक के केवल 25 यूनिट ही बनाए हैं। बाइक के कीमत की बात करें, तो इस बाइक की कीमत 4.35 लाख रुपए रखी गई है।
सुपर मेट्योर से अलग है Royal Enfield Shotgun 650
240 किग्रा वाली Royal Enfield Shotgun 650 वजन के मामले में सुपर मेट्योर से तकरीबन 1 किग्रा हल्की है। साथ ही ये बाइक मेट्योर से थोड़ी छोटी भी है। हालांकि, सीट की उंचाई ज्यादा है। जहां सुपर मेट्योर में आपको 740 मिमी की हाइट वाली सीट मिलती है, वहीं शॉटगन के सीट की उंचाई 795 मिमी है। इसके अलावा फुट पेग्स को बीच में जगह दी गई है और फ्लैटर हैंडलबार चालक को अपराइट राइडिंग पोजिशन प्रदान करते हैं।
रॉयल एनफील्ड लॉन्च के समय शॉटगन 650 को चार रंग विकल्पों में पेश करेगी, जिसमें स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे शामिल हैं। इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है|
READ ALSO: Kawasaki की नई बाइक W175 Street भारत में लॉन्च, कीमत 1.35 लाख, जानिये फीचर्स