Home » Ayodhya Dham : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा, अयोध्या जंक्शन हुआ अयोध्या धाम

Ayodhya Dham : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा, अयोध्या जंक्शन हुआ अयोध्या धाम

by The Photon News Desk
Ayodhya Dham
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अयोध्या: Ayodhya is now Ayodhya Dham: बुधवार यानी 27 दिसंबर को रेलवे ने अयोध्या स्टेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सभी राम भक्तों को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे की ओर से हुए ऐलान के अनुसार अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम Ayodhaya Dham कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इच्छा जताने के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर ‘अयोध्या धाम’ ( Ayodhaya Dham) रखा है। इस नए नाम से रेलवे स्टेशन का माहौल भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरी तरह राममय हो गया है।

पीएम के दौरे के पहले स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को ध्यान में रखकर योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अयोध्या रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जताई थी। योगी की इच्छा अनुसार अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर Ayodhaya Dham कर दिया गया है।

Ayodhya Dham  : सरकार की सांस्कृतिक नीति

उत्तर प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक नीति के अंतर्गत, कई शहरों और जगहों में संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए नामों को बदला जा रहा है। इसके पूर्व इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग और बनारस का नाम बदलकर काशी किया जा चुका है। कई अन्य स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं। अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम ( Ayodhaya Dham) भी इस लिस्ट में शामिल हो रहा है। इसे अब अयोध्या धाम ( Ayodhaya Dham) के नाम से ही जाना जाएगा और रेल टिकट भी इसी नाम से बनेगा।

Ayodhya Dham : भगवान का धाम रेलवे स्टेशन का नामकरण

बुधवार यानी 27 दिसंबर को रेलवे विभाग ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर इसे “अयोध्या धाम” (Ayodhaya Dham) में बदल दिया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले रेलवे की यह घोषणा राम भक्तों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। इस घोषणा ने राम भक्तों को आनंदित किया है। स्टेशन का नाम( Ayodhaya Dham) बदले जाने के संबंध में रेलवे विभाग की ओर से पुष्टि भी कर दी गई है।

रेलवे ट्रेनों में लगायेगा अतिरिक्त कोच

Ayodhya Dham : 22 जनवरी को उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। भव्यता से होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब भगवान राम की नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। इस बीच स्टेशन का नाम अयोध्या धाम किए जाने की खबर से भक्तों के बीच एक अलग खुशी की लहर महसूस हो रही है। आपको बता दें कि इस अद्भुत व भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री का दौरा 30 दिसंबर को

आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन करेंगे, और अयोध्या दिल्ली बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं, उनके दौरे से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है। इस विशेष अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम के नए चेहरे का विमोचन करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं में बढ़ती उम्मीदें हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस अद्भुत क्षण में, रेलवे स्टेशन का नामकरण ने अयोध्या को धाम बना दिया है।

READ ALSO : Mahadev : शिव की नगरी काशी में साक्षात वास करते हैं महादेव – वृजनंदन शास्त्री

Related Articles