अयोध्या : इस बार सावन में अयोध्या के श्रद्धालुओं को रामलला के सोने के झूले पर दर्शन का दुर्लभ सौभाग्य मिलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सावन झूलन उत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से दो स्वर्ण जड़ित विशेष झूले तैयार कराए जा रहे हैं। ये झूले मुंबई के कुशल कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिन पर हीरा, माणिक और पन्ना जड़े जा रहे हैं।
29 जुलाई से 9 अगस्त होगी झूलनोत्सव की विशेष धूम
सावन शुक्ल तृतीया से लेकर सावन पूर्णिमा (29 जुलाई से 9 अगस्त) तक अयोध्या में झूलनोत्सव की विशेष धूम होगी। मंदिर के भूतल पर विराजमान रामलला और प्रथम तल पर विराजमान सीताराम की उत्सव मूर्तियां इन झूलों पर विराजमान होंगी। यह पहला मौका होगा जब राम मंदिर के झूला उत्सव का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाएगा।
29 जुलाई को रामलला व सीताराम स्वर्ण झूले पर होंगे विराजमान
रामलला का झूला 26 जुलाई तक अयोध्या पहुंच जाएगा। 29 जुलाई को रामलला व सीताराम स्वर्ण झूले पर विराजमान होंगे। पूरे सावन मेले के दौरान मंदिर परिसर भजन-कीर्तन, आरती और सांस्कृतिक आयोजनों से गूंजता रहेगा। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने की तैयारी में हैं।
Read Also: UP News : यूपी में 8 IAS और 15 PCS अफसरों का तबादला, आलोक कुमार को मिला सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार