जमशेदपुर : झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में पहले राउंड की काउंसलिंग के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 27 जुलाई थी। इस दाैरान नामांकन काे लेकर चाैंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कई निजी काॅलेजाें में मात्र 10 से 15 प्रतिशत सीटाें पर ही दाखिले हुए हैं। सरकारी काॅलेजाें में स्थिति बेहतर है। वहां नामांकन अधिक है, अगर पूर्वी सिंहभूम जिले के बीएड काॅलेजाें में एडमिशन की बात करें ताे सबसे अधिक 59 नामांकन जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा संकाय के अंतर्गत संचालित B.Ed कोर्स में हुआ है। हालांकि यहां सीट 200 है। सीट के अनुपात में यह नामांकन कम है। इसके बाद को-ऑपरेटिव काॅलेज में 55 सीटाें पर नामाांकन हुआ है, यहां 100 सीटें हैं। विवेकानंद बीएड काॅलेज में 100 सीटाें में सिर्फ 12 विद्यार्थियाें ने दाखिला लिया है। विदित हाे कि सरकारी काॅलेजाें में निजी काॅलेजाें की तुलना में फीस कम है, यही वजह है कि पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए जारी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियाें ने दाखिले के लिए सरकारी काॅलेजाें काे चुना है।
अब शुरू हाेगी दूसरे राउंड के काउंसलिंग की तिथि :
पहले राउंड के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद अब दूसरे राउंड की के काउंसलिंग का इंतजार है। हालांकि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद ने अभी तक इसकी तिथि घाेषित नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है अगले एक से दाे दिन में तिथि घाेषित कर दी जाएगी। वहीं जिन काॅलेजाें में एडमिशन कम हुआ है, वे सेकेंड काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके यहां अधिक से अधिक नामांकन हो सके। कॉलेजों को पहली काउंसलिंग के दौरान ही अच्छी-खासी संख्या में नामांकन होने की उम्मीद थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी है।
कहां अब तक कितना नामांकन हुआ
काॅलेज का नाम कुल सीट अब तक नामांकन हुआ
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : 200 59
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन : 100 44
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 100 55
करीम सिटी कॉलेज : 100 28
डीबीएमएस बीएड कॉलेज : 100 30
एमबीएनएस इंस्टीट्यूट : 100 13
विवेकानंद बीएड कॉलेज : 100 12
जामिनी कांत बीएड कॉलेज : 100 30
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय : 100 14
बहरागोड़ा कॉलेज : 100 54
Read Also : ऐसे चमका सितारा, प्लास्टिक कचरा बीनने वाली महिलाओं ने जीता 10 करोड़ रूपये का जैकपॉट