RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद कन्फ्यूज, हताश और निराश है। इस कारण वह विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी’ का अर्थ अंत्योदय, गांव-गरीब, किसान और मजदूरों का कल्याण है। यह महात्मा गांधी के रामराज्य के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा भ्रष्टाचार और लूट का केंद्र बन चुका था और योजनाएं जमीन पर सही तरीके से लागू नहीं हो पा रही थीं।
कई राज्यों में मनरेगा घोटाला
उन्होंने झारखंड सहित कई राज्यों में मनरेगा घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई जिलों में करोड़ों रुपये के गबन उजागर हुए। पश्चिम बंगाल समेत 23 राज्यों में कागजों पर कार्य दिखाकर भुगतान लेने, मशीनों के दुरुपयोग और कमीशनखोरी की घटनाएं सामने आईं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनरेगा के स्थान पर ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ नामक नया अधिनियम लाया गया है। जिसे “जी राम जी” कहा जा रहा है। यह 20 वर्ष पुराने मनरेगा का उन्नत और विस्तारित रूप है।
125 दिन के रोजगार की गारंटी
नई योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को 100 के बजाय 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। इसमें जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, रोजगार सृजन वाले निर्माण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों पर विशेष फोकस है। पारदर्शिता के लिए एआई आधारित निगरानी, जीपीएस ट्रैकिंग, सोशल ऑडिट और साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार रुकने, मजदूरों को अधिक काम मिलने और योजना के नाम में “राम” शब्द होने से परेशानी है। भाजपा कार्यकर्ता इस योजना की खूबियों को जनता तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, निशा भगत के खिलाफ थाने में शिकायत

