रांची : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के द्वारा किए गए चुनावी वादे अब केवल सत्ता हासिल करने के लिए किए गए छल साबित हो रहे हैं।
बाबूलाल मरांडी का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन द्वारा किए गए वादे, जैसे 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा, जनता के भविष्य की उम्मीदें थीं। लेकिन अब जब लोग इन वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं, तो हेमंत सोरेन और उनके मंत्री बहाने बनाने में लगे हुए हैं। मरांडी ने इसे जनादेश का अपमान और जनता के विश्वास को तोड़ने वाला कदम बताया।
पांच लाख सालाना नौकरी और गैस सिलेंडर का वादा
उन्होंने कहा कि जैसे पांच लाख सालाना नौकरी का वादा केवल चुनावी जुमला था, वैसे ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा भी सत्ता प्राप्ति के लिए एक छल था। बाबूलाल मरांडी का मानना है कि अब जनता समझ चुकी है कि इन वादों का कोई आधार नहीं था, और ये केवल सत्ता में आने के लिए किए गए थे।


