रांची (झारखंड) : भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के शासन में एक विशेष समुदाय का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वे रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में भी बाधा डालने लगे हैं और पवित्र झंडे का अपमान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
मरांडी ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को एक बार फिर नौटंकी करनी चाहिए, जैसा कि उन्होंने पहले सरना स्थल आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर वाहवाही लूटी थ और फिर कार्रवाई को रोक दिया था। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अब आदिवासियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइए, और बाद में उसे निरस्त कर फिर से वाहवाही बटोरिए।
आदिवासियों को गुमराह करने का आरोप
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सरना स्थलों की रक्षा नहीं कर पा रही है और न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कुटिल राजनीति से आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है।
रांची पुलिस से कार्रवाई की मांग
बाबूलाल मरांडी ने रांची पुलिस से मांग की कि सरहुल जुलूस में बाधा डालने वाले उपद्रवियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि इस तरह के कृत्य से आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है, और इसके खिलाफ तुरंत कदम उठाने चाहिए।