रांची: मॉब लिंचिंग की हाल में हुई घटना को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब झूठ और जहर की मिलावट बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मरांडी द्वारा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर लगाए गए आरोप भ्रामक हैं और भाजपा की अमानवीय सोच को उजागर करते हैं।
ऋषिकेश सिंह ने कहा कि एक भयावह घटना को राजनीतिक चश्मे से देखना और मरे हुए व्यक्ति को अपराधी बताना निंदनीय है। अब्दुल कलाम उर्फ मनु पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं थी और उसे भीड़ द्वारा मार देना कानून और संविधान की खुली अवहेलना है। कांग्रेस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हेमंत सरकार हर नागरिक की जान और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से संबंध रखता हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुआवजा देकर यह संदेश दिया है कि भीड़तंत्र को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा के लिए किसी मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर देना जायज हो जाता है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झारखंड को ‘मॉब लिंचिंग मॉडल’ की ओर धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लेकिन न्यायिक प्रक्रिया से पहले ही किसी को दोषी ठहराकर मार डालना सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकता। कांग्रेस ने भाजपा को चेतावनी दी कि वह सांप्रदायिक एजेंडे को तंत्र पर हावी न होने दे, क्योंकि झारखंड संविधान से चलेगा, न कि अफवाहों और नफरत की राजनीति से।