इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप के दौरान कंधे में चोट लगी है। इस चोट के कारण अब वह अगले महीने से होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि कंधे की चोट से उबरने में नसीम शाह को लंबा समय लग सकता है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ तेज गेंदबाज ने अपने चाहने वालों के लिए भावुक संदेश लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘….अब सब कुछ अल्लाह के हाथ में है..’
भारत के साथ मैच खेलने के दौरान लगी चोट
नसीम शाह को दाहिने कंधे में चोट लगी है। यह चोट उन्हें हाल ही में भारत के साथ खेले गए मैच के दौरान लगी। चोट के कारण वह श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले सके। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन दुबई में हुए स्कैन के बाद यह माना जा रहा है कि नसीम शाह को इससे उबरने में कम से कम छह महीने से अधिक समय लग सकता है।
नसीम की जगह इन्हें दिया गया मौका
एशिया कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर की चिंता अब नसीम शाह को लेकर बढ़ गई है। पिछले कुछ समय से नसीम शाह पाकिस्तान के पेस बैटरी के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे थे। नसीम के साथ शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की जोड़ी बेहद ही खतरनाक बन जाती थी लेकिन उनके चोट अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नसीम शाह की जगह हसन अली को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
पाकिस्तान की टीम में इन्हें मौका
पाकिस्तान ने विश्व कप के अंतिम 15-सदस्यीय दल में हसन अली के अलावा उसामा मीर के रूप में अतिरिक्त लेग स्पिनर को चुनने का फ़ैसला किया है। शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़ और मोहम्मद वसीम जूनियर तेज़ गेंदबाज़ी विभाग के अन्य सदस्य हैं। बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को रिज़र्व में रखा गया है। स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ ने टीम में अपनी जगह को बरकरार रखा है। फ़हीम अशरफ़ टीम का हिस्सा नहीं हैं।
नसीम को लेकर क्या बोले चयनकर्ता
पाकिस्तानी टीम के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ ने कहा कि नसीम हमारे मुख्या गेंदबाज़ थे। उनका चोटिल होना अफ़सोस की बात है। मोहम्मद हसनैन चोटिल होकर बाहर हैं और इहसानउल्लाह भी। ऐसे में उपलब्ध खिलाड़ियों के बीच से बेहतर चैन का प्रयास किया गया है। अगर आप हालिया प्रदर्शन देखें, तो हसन अली ने काफ़ी प्रभावित किया है।

DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – NOVEMBER 11: Shaheen Shah Afridi of Pakistan and his team mates await for a review after they appeal for LBW on Mitchell Marsh of Australia but is unsuccessful during the ICC Men’s T20 World Cup semi-final match between Pakistan and Australia at Dubai International Stadium on November 11, 2021 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
एशिया कप में ज़मान खान ने किया था रिप्लेस
बता दें कि एशिया कप में तेज़ गेंदबाज़ ज़मान खान ने नसीम शाह को रिप्लेस किया था। हालांकि पाकिस्तान को सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद वे फाइनल में जगह नहीं बना सके। वर्ल्ड कप में नसीम का नहीं खेलना पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। नसीम के टीम में नहीं होने से उनके फैंस बेहद उदास हैं।
READ ALSO : वर्ल्ड कप के इतिहास में किसके नाम है सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड? ये हैं टॉप 10 शतकवीर