Jamshedpur (Jharkhand) : जामशेदपुर में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एदलझोपड़ी बस्ती में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बोरा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी देर में पूरा इलाका धुएं से भर गया और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।
हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर तो पहुंची, लेकिन बस्ती में संकरी गलियों और रास्ता न होने के कारण वह गोदाम तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय लोग खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने बाल्टी, पाइप और उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की और अंततः बड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। लोगों के मोर्चा संभालाने से न सिर्फ गोदाम, बल्कि आसपास के घरों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया।