Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में नाबालिग से छेड़खानी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में डाली जा रही दबिश

Jamshedpur News : जमशेदपुर में नाबालिग से छेड़खानी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में डाली जा रही दबिश

परिवार के साथ घर में घुस गया था आरोपी, किशोरी से छेड़छाड़ कर जेवरात पर किया था हाथ साफ

by Mujtaba Haider Rizvi
Giridih Saria Tribal Girl Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सागर ओमंग को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी सागर बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग, पोस्तो नगर का रहने वाला है।

घटना 29 जुलाई की दोपहर करीब 1:50 बजे की है। उस समय किशोरी घर पर अकेली थी। आरोप है कि सागर अपने परिवार के साथ घर में घुस गया और पहले लड़की से छेड़खानी की। इसके बाद घर में रखे जेवर और नकद रुपये लेकर फरार हो गया।

पीड़ित परिवार ने 22 अगस्त को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने सागर ओमंग को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।

मामले में सागर समेत उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों उसकी मां, पिता और बहन को भी आरोपी बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि चूंकि यह नाबालिग से जुड़ा मामला है, इसलिए केस को प्राथमिकता दी जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

Read also Jamshedpur News : मेडिकल छात्र की आत्महत्या के मामले में स्टूडेंट सेक्शन व बस इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर छात्रों का गेट जाम, देखें वीडियो

Related Articles