भुवनेश्वर : ओडिशा राज्य के पुरी में पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम सरकार की तीन दिवसीय दिव्य श्री हनुमत कथा होने जा रही है। ओडिशा में पहली बार होने जा रही इस कथा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। कमेटियों की ओर से आयोजन की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है।
बागेश्वर धाम सरकार ने ओडिशा के बागेश्वर धाम भक्त मंडल के उमेश खंडेलवाल, निवेदिता सिंह, संजयोगिता सिंह सहित प्रमुख टीम को कथा के लिए अनुमति देकर श्रीफल स्वीकार कर लिया है। ओडिशा का शिष्य मंडल लंबे समय से बागेश्वर सरकार की कथा की तारीख लेने को लेकर प्रयासरत था, लेकिन अब यह तारीख मिल जाने से शिष्य मंडल में उत्साह और खुशी का माहौल है।
बागेश्वर सरकार की तीन दिवसीय श्रीहनुमत कथा के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं। उमेश खंडेलवाल और निवेदिता सिंह सहित उनकी पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 11,12 और 13 दिसंबर को श्रीहनुमत कथा आयोजित होगी। इसमें लाखों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।
राज्य भर से पहुंचेंगे लोग :
कथा सुनने के लिए राज्य भर से लोग पहुंचेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। लोगों के बैठने के लिए भव्य पंडल का निर्माण कराया जायेगा। वहीं सुरक्षा को लेकर तैयारी व मंथन का दौड़ शुरू हो चुका है। इसके साथ ही महाप्रसाद वितरण को लेकर भी योजना बनाने का काम शुरू हो गया है। तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के रहने वा खाने पीने की भी व्यवस्था पर काम शुरू हो गया है। अलग-अलग कमेटी बनाकर तैयारी करने की बात कही गयी है.