Home » Baghpat Murder Case: विधवा भाभी के लिए दो बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, जानें पूरा मामला

Baghpat Murder Case: विधवा भाभी के लिए दो बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, जानें पूरा मामला

by Rakesh Pandey
Baghpat Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बागपत/Baghpat Murder Case: उत्तरप्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इसमें बड़े भाई ने सिर्फ इसलिए अपने छोटे भाई की हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपने दो बड़े भाई से बड़े भाई की विधवा पत्नी से शादी कर ली थी। यह घटना बागपत जिले के गुराना गांव की है।

Baghpat Murder Case: मृतक तीसरे नंबर का भाई था

बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना बड़ौत पुलिस को गांव गुराना में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक का नाम यशवीर (32) है, उसके पिता का नाम ईश्वर है। मृतक तीसरे नंबर का भाई था।

Baghpat Murder Case: पुलिस ने दोनों आरोपी भाई को किया गिरफ्तार

बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ईश्वर के चार पुत्र हैं। इनके नाम सुखबीर, ओमवीर, उदयवीर व यशवीर हैं, इनमें सुखबीर की शादी रितु नाम की युवती से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद सुखवीर की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार वालों ने रितु की शादी उसके सबसे छोटे देवर यशवीर से कर दी थी।

ओमवीर और उदयवीर भी रितु से शादी करना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि इस बात से यशवीर के बड़े दोनों भाई उदयवीर और ओमवीर नाराज थे और उन्होंने यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों भाई उदयवीर और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Read also:- कॉल कर पूछते थे जननी सुरक्षा योजना के लाभ मिला की नहीं, डिटेल्स बताते ही खाली कर देते थे अकाउंट

Related Articles