गिरिडीह/बगोदर : झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो गांवों में छह घरों को निशाना बनाया। बेको और चौधरीबांध गांव में हुई इस चोरी की घटनाओं में चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद और सोना-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। पीड़ितों में झारखंड पुलिस के जवान धनेश्वर रजक का घर भी शामिल है।
Giridih crime news : छत से घरों में घुसे चोर
जानकारी के अनुसार, बेको स्थित शिव मंदिर के पास आनंद साव के घर में चोर छत के रास्ते घुसे। उन्होंने घर से 75 हजार रुपये नकद और चांदी के पायल चुरा लिए। इसी तरह चौधरीबांध गांव में चोरों ने छत के दरवाजे से घुस कर पांच घरों को निशाना बनाया।
विजय रजक के घर से 4 हजार रुपये नकद
प्रेमचंद रजक के घर से 10 हजार रुपये नकद, दो चांदी के पायल, एक मंगलसूत्र और तीन चांदी के लॉकेट
शिवचरण रजक के घर से 3 हजार रुपये नकद और 16 भरी चांदी के पायल
धनेश्वर रजक (झारखंड पुलिस जवान) के घर से 1 हजार रुपये नकद
डेगलाल साव के घर से एक मोबाइल फोन
Giridih crime news : सोते रहे लोग, चोर ले गए सामान
घटना के समय सभी परिवार गहरी नींद में थे, जिससे किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर जब लोगों ने अलमारी और संदूक टूटे पाए तो हड़कंप मच गया।
जनप्रतिनिधियों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना पर बेको में पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी और चौधरीबांध में पंसस दिलीप रजक पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।