Home » Baharagora College National Seminar : बहारागोड़ा कॉलेज में होगी “हीलिंग अर्थ, हीलिंग सेल्फ” पर परिचर्चा, दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 जुलाई से

Baharagora College National Seminar : बहारागोड़ा कॉलेज में होगी “हीलिंग अर्थ, हीलिंग सेल्फ” पर परिचर्चा, दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 जुलाई से

* Healing Earth Healing Self Seminar : संगोष्ठी में होगी देशभर से आमंत्रित विद्वानों की सहभागिता...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई बहारागोड़ा कॉलेज में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (ICPR), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी 11 व 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसका विषय है “हीलिंग अर्थ, हीलिंग सेल्फ : पर्यावरण, स्वास्थ्य और आंतरिक शांति।”

समकालीन विषयों पर होगा मंथन

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य योग, पर्यावरण संरक्षण, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य और आंतरिक शांति जैसे ज्वलंत विषयों पर विद्वानों, शिक्षकों और शोधार्थियों के विचारों को साझा करना है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. डुमरेन्द्र राजन (प्रवक्ता, दर्शनशास्त्र विभाग) ने बताया कि संगोष्ठी का पहला दिन (11 जुलाई) पूरी तरह ऑफलाइन होगा, जिसमें प्रमुख वक्ताओं के व्याख्यान और प्रतिभागियों के शोधपत्र प्रस्तुति होंगी। वहीं, दूसरे दिन (12 जुलाई) सभी गतिविधियां ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

पर्यावरण और स्वास्थ्य के बीच समन्वय पर होगा फोकस

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय चेतना, योगिक अनुशासन और मानसिक शांति को एक साथ जोड़ते हुए शोध व संवाद को आगे बढ़ाना है। संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से विद्वान, शिक्षक और शोधार्थी भाग लेंगे।

आयोजन समिति और संरक्षक मंडल

इस संगोष्ठी की संरक्षक कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता हैं। इनके अलावा संरक्षक मंडल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा, डॉ. तपन मंडल, डॉ. आर. हर्षित टोपनो, डॉ. प्रवीण चंचल, डॉ. तिलेश्वर, डॉ. सुरेंद्र मौर्य, डॉ. तिरु एवं अन्य संकाय सदस्य शामिल हैं।

Read also : Exam Result Cancelled : बीएड-एमएड-बीपीएड परीक्षा का रिजल्ट रद्द, काउंसलिंग स्थगित

Related Articles

Leave a Comment