घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड में हुई इस घटना से सभी चौंक गए हैं। कारणों की चर्चा चल रही है और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा आखिर हुआ तो क्यों और कैसे। दरअसल, बहरागोड़ा प्रखंड के मटिहाना पंचायत स्थित कोटशोल गांव में एक किशोरी का बुधवार को पेड़ से लटकता शव पाया गया।

घर के समीप ही मिला शव
किशोरी का शव मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान गुलाब मांडी की 17 वर्षीय पुत्री जोवा मांडी के रूप में हुई है। जिस पेड़ से लटकती हुई अवस्था में शव पाया गया वह पेड़ जोवा ने घर के समीप ही है। जिस दुपट्टे का फंदा था वह दुपट्टा भी जोव मांडी का ही था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने अपने दुपट्टे के सहारे गले में फंदा डालकर जान दे दी।
क्यों उठाया ऐसा कदम, बना रहस्य
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, किशोरी द्वारा उठाए गए कदम के पीछे की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है।
हर पहलू की जांच कर रही पुलिस
वैसे तो यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी अन्य एंगल को खारिज नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि इस मौत की असली वजह सामने आ सके। यदि किशोरी ने आत्महत्या की है तो उसके कारणों के बारे में भी पता लगाने में पुलिस जुटी है।

