पटना। Bakra River Bridge Collapsed: बिहार के अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर नवनिर्मित पुल कल नदी में ढहकर गिर गया। 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पुल का अब तक उद्घाटन भी नहीं हुआ था। इस मामले में इंजीनियर अंजनी कुमार एवं मनीष कुमार को तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ हीं जिस एजेंसी ने पुल बनाने का ठेका लिया था, उसे भी ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा।

Bakra River Bridge Collapsed- बहाव क्षेत्र बढ़ने के कारण ढहा पुल
दरअसल मंगलवार को पुल के तीनों पिलर देखते ही देखते नदी में बहने लगे। ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशुतोष कुमार के अनुसार नदी का बहाव क्षेत्र बढ़ने के कारण पुल ढह गया।
Bakra River Bridge- 13 साल से है निर्माणाधीन
यह पुल पिछले 13 वर्षों से निर्माणाधीन है। दरअसल पहले भी दो बार पुल बनाया गया था, लेकिन नदी के प्रवाह की दिशा बदलने के कारण पुल निर्माण का काम पूरा नहीं हो पा रहा था। पुल न होने के कारण यहां के निवासियों को सिकटी से कुर्साकांटा जाने में 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
Bakra River Bridge Collapsed- चार सदस्यीय जांच दल गठित
नवनिर्मित पुल के गिरने के गंभीर मामले को देखते हुए पूर्णिया के चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। पुल के ढहने के वास्तविक कारण क्या थे, पुल निर्माण में प्रयोग की गई मटीरियल की क्वालिटी कैसी थी, जैसे कारणों की जांच करके इन सभी की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर जांच समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

