Home » Ballia Interstate ATM fraud gang exposed : बलिया में अंतरराज्यीय फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार

Ballia Interstate ATM fraud gang exposed : बलिया में अंतरराज्यीय फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने का काम करते थे। पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें एक आरोपी घायल भी हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि हृदयाचक तिराहा से पीपा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध कार आ रही है। पुलिस ने जब उस कार को रुकवाने की कोशिश की, तो चारों अपराधी कार से उतरकर भागने लगे।

मुठभेड़ और आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया और एक आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया, जबकि अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं। घायल आरोपी की पहचान बच्चा लाल महतो (27) के रूप में हुई है, जबकि अन्य तीन आरोपियों के नाम साहेब कुमार महतो (32), मदन महतो (37) और लाल बाबू महतो (38) हैं। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस ने जब्त किए अहम सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, 63 एटीएम कार्ड, एक कार और 5,200 रुपये भी बरामद किए हैं। ये एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के थे और आरोपी इन्हें धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल करते थे।

गिरोह का खुलासा व ठगी के अन्य मामले

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाकर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। इस चोराई गई रकम को गिरोह के सदस्यों में बांट लिया जाता था। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने न केवल बलिया, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों और दिल्ली में भी लोगों को ठगा है। पुलिस रिकॉर्ड से यह भी पता चला है कि इन अपराधियों पर बलिया, दिल्ली और अन्य स्थानों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस बलिया और अन्य स्थानों पर इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी खुलासा करने की योजना बना रही है।

Related Articles