Home » Ballia News : बांसडीह थाने में लावारिस 64 वाहनों की होगी नीलामी, आप भी कर सकते हैं प्रतिभाग

Ballia News : बांसडीह थाने में लावारिस 64 वाहनों की होगी नीलामी, आप भी कर सकते हैं प्रतिभाग

by Rakesh Pandey
Ballia auction 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ballia News: बलिया जिले की बांसडीह थाना पुलिस आगामी 23 जून 2025 को लावारिस हालत में जब्त किए गए 64 वाहनों की नीलामी करने जा रही है। यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत की जा रही है। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद उप जिलाधिकारी बांसडीह द्वारा एक विशेष नीलामी समिति का गठन किया गया है।

कहां और कैसे होगी नीलामी?

नीलामी प्रक्रिया बांसडीह थाने में अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी की जाएगी। इसमें विभिन्न दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं, जिन्हें वर्षों से लावारिस हालत में थाने में जमा किया गया था।

कौन कर सकता है नीलामी में भाग?

बलिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह नीलामी सार्वजनिक होगी और कोई भी इच्छुक व्यक्ति इसमें प्रतिभाग कर सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रक्रिया में भाग लें, ताकि न्यायालय के आदेश के अनुरूप नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

क्या है ऑपरेशन क्लीन?

“ऑपरेशन क्लीन” बलिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य अवैध, लावारिस व आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त वाहनों की पहचान कर उन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत हटाना है। इस अभियान के तहत वर्षों से थानों में जमा लावारिस वाहनों को चिन्हित कर नीलामी की प्रक्रिया तेज की गई है।

नीलामी में भाग लेने के लिए दिशा-निर्देश:

-इच्छुक प्रतिभागी को 23 जून 2025 को निर्धारित समय पर बांसडीह थाने पर उपस्थित होना होगा।

-नीलामी में भाग लेने से पूर्व सरकारी पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

-बोली के अनुसार वाहन आवंटन किया जाएगा और उसी दिन या निर्धारित अवधि में पूरा भुगतान कर वाहन उठाना होगा।

Read Also- palamu News : पलामू में तालाब में डूबने से दो मौसेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, शनिवार से थे लापता

Related Articles