ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 ट्रेनर जेट विमान अचानक स्कूल की इमारत पर जा गिरा। हादसे के समय स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
विमान ने नारियल के पेड़ों और इमारत से टकराकर ली दुर्घटना की शक्ल
स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे विमान बहुत नीचे उड़ रहा था। इस दौरान वह कुछ नारियल के पेड़ों से टकराया और फिर माइलस्टोन कॉलेज के पास एक स्कूल बिल्डिंग पर जा गिरा। भयंकर धमाके के साथ विमान जलने लगा और पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों में घिर गया।
स्कूल में मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे लोग
हादसे के वक्त स्कूल की क्लासेस चल रही थीं और गेट पर अभिभावक अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही धमाका हुआ, स्कूल के भीतर अफरातफरी मच गई। बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे, कई लोग इमारत में ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
एक की मौत की पुष्टि, राहत कार्य जारी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। दमकल की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन भारी आग और मलबे के चलते राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
विमान उड़ान के 24 मिनट बाद हुआ क्रैश
बांग्लादेश एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक, यह F-7BG विमान था, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। मात्र 24 मिनट बाद, यानी 1:30 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक पायलट की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।