Home » Bangladeshi Intruders Arrested : दिल्ली में 29 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, चार दिन का नवजात भी शामिल

Bangladeshi Intruders Arrested : दिल्ली में 29 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, चार दिन का नवजात भी शामिल

Delhi News : वसंत कुंज और आनंद विहार में पुलिस का तलाशी अभियान, 17 को दक्षिणी और 12 को पूर्वी जिले से पकड़ा

by Anurag Ranjan
Drug overdose murder Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने विभिन्न जिलों में अभियान चलाकर 29 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है, जिनमें सफदरजंग अस्पताल में जन्मा चार दिन का नवजात भी शामिल है। दक्षिणी जिला पुलिस ने 17 और पूर्वी जिला पुलिस ने 12 अवैध प्रवासियों को पकड़ा है। ये सभी भारत-बांग्लादेश सीमा को जंगल के रास्ते अवैध रूप से पार कर दिल्ली पहुंचे थे।

दक्षिणी जिले में 17 घुसपैठिए हिरासत में

दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने गुरुवार को बताया कि वसंत कुंज दक्षिण थाने को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक इलाके में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने वसंत कुंज में तलाशी अभियान चलाया और 16 अवैध प्रवासियों को पकड़ा, जिनमें एक गर्भवती महिला भी थी। पूछताछ के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे भी हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि ये सभी जंगल के रास्ते भारत में दाखिल हुए और ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। सभी 17 नागरिकों को निर्वासन के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया है।

पूर्वी जिले में 12 बांग्लादेशी पकड़े गए

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आनंद विहार इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर 12 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया, जिनमें छह नाबालिग शामिल हैं। ये सभी भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर आए थे और उनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी घुसपैठियों के खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह अभियान अवैध प्रवास पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस की सख्ती को दर्शाता है।

Read Also: Delhi Police : दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट ब्यूरो और बम निरोधक दस्ते के प्रतीक चिह्न लॉन्च

Related Articles