लखनऊ : Barabanki School Balcony Collapsed : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक निजी स्कूल की छत का छज्जा गिरने की घटना में करीब 40 छात्र घायल हो गए। इनमें से 15 को जिले अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कक्षा 8वीं की मान्यता पर इंटर तक संचालन कर रहे स्कूल प्रबंधन समेत शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
Barabanki School Balcony Collapsed : डीएम ने दिए जांच के आदेश
स्कूल में यह घटना शुक्रवार यानि 23 अगस्त को हुई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षक मौके से फरार गए। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
Barabanki School Balcony Collapsed : प्रार्थना के समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बारांबकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित अवध एकेडमी स्कूल में हुआ। शुक्रवार सुबह 8 बजे बच्चे प्रार्थना के लिए विद्यालय परिसर में जमा हुए थे। तभी स्कूल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना सभा में मौजूद लगभग 40 बच्चे घायल हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय नागरिकों के साथ ही पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
Barabanki School Balcony Collapsed : कैसे हुई घटना
स्कूल में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि सुबह के समय स्कूल में बच्चों का इस स्कूल में आना शुरू हो जाता है। सुबह प्रार्थना के दौरान पहली मंजिल पर बने छज्जे पर करीब 36 छात्र और नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कुछ छात्र खड़े थे। इसी बीच ऊपर का 20 फिट का छज्जा नीचे गिर गया। हादसे के बाद भारी संख्या में छात्र मलबे के नीचे दब गए। कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आई।
Read Also-Assam Gang Rape : क्राइम सीन पर ले जाए गए असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने तालाब में लगा दी छलांग