Home » Bareli: महिला ने पति को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर पड़ोसी के घर पहुंच ब्लैकमेल कर रहे युवक की ली जान

Bareli: महिला ने पति को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर पड़ोसी के घर पहुंच ब्लैकमेल कर रहे युवक की ली जान

पुलिस पूछताछ में महिला ने कहा कि उसने इकबाल के घर जाने से पहले ही यह सोच लिया था कि या तो वह अपनी जान दे देगी या फिर उसे मार देगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादीशुदा महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पड़ोसी युवक की हत्या कर देने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर रात में पड़ोसी के घर गई। जहां उसने युवक की हत्या कर दी। उसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताए वहां से दबे पांव घर आई और सो गई।

पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि मृतक इकबाल उसे ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इससे तंग आकर उसने यह कदम खतरनाक कदम उठाया। 32 वर्षीय महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन पहले मृतक का शव उसके घर के पास मिला था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और महिला को हिरासत में लिया।

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए कर रहा था ब्लैकमेल

महिला ने पुलिस को बताया, “मेरे छोटे बच्चे हैं, इसलिए मैं यह सब सहन कर रही थी। इकबाल ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे ब्लैकमेल किया। मैं इस सबसे तंग आ गई थी।” बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया था। जब वह लौट रहा था, तब मैंने उससे फोन पर बात की और मिलने की इच्छा जताई।” इसके बाद इकबाल ने महिला को कुछ गोलियां दी, जिसे महिला ने अपने पति के चाय में मिलाकर दे दी। थोड़ी देर बाद उसका पति फोन चलाते हुए सो गया। पति के सोने के बाद रात में इकबाल ने महिला को अपने घर पर बुलाया।

इकबाल से बहुत परेशान थी, मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था-पीड़ित महिला

महिला ने कहा कि उसने इकबाल के घर जाने से पहले ही यह सोच लिया था कि या तो वह अपनी जान दे देगी या फिर उसे मार देगी। महिला ने बताया, “हम बातचीत कर रहे थे, तभी उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने उसके हाथ पकड़कर अलग किए और उसके सीने पर बैठ गई। फिर एक हाथ से उसका मुंह दबाया और दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया। जब मुझे यकीन हो गया कि वह मर चुका है, तो मैं उसका शव घसीटकर सीढ़ियों तक ले गई और फिर अपने घर लौट आई। मैं इकबाल से अत्यधिक परेशान हो चुकी थी। मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था, मुझे अपने परिवार की रक्षा करनी ही थी।”

महिला के विरोध करने पर घर बर्बाद करने की देता था धमकी

महिला के अनुसार, इकबाल जरी का काम करता था और अक्सर उसके गांव में काम के सिलसिले में आता रहता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर फोन पर बातचीत का सिलसिला चल निकला। एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने विरोध किया और अपने पति को सारी बात बताने की धमकी दी। तो इकबाल ने कहा कि उसके पास उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग्स हैं और वह उसका पूरा घर बर्बाद कर देगा।

Read Also: Kulgam Terrorists Attack : कुलगाम में आतंकियों का हमला : रिटायर्ड सैनिक और परिवार पर फायरिंग, तीन घायल

Related Articles