
Hazaribag (Jharkhand) : बड़कागांव में मुआवजा शिविर के दौरान हुई झड़प के बाद पुलिस द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों पर केस दर्ज करने से विवाद और गहरा गया है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे से ही बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण बड़कागांव थाना परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि दर्ज मामले रद्द करने और गिरफ्तार लोगों को रिहा करने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

Hazaribag Barkagaon protest : बिना सबूत थाने ले जाने का आरोप
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, बुधवार रात पुलिस ने बादम गांव से दामोदर साव, विक्की गुप्ता, बालो गुप्ता और हरली गांव से टिकेश्वर महतो व देवनारायण महतो को बिना किसी ठोस सबूत के घर से उठाकर थाने ले आई। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में भारी नाराजगी फैल गई।
Hazaribag Barkagaon protest : अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए थाना परिसर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन प्रदर्शनकारी न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
Hazaribag Barkagaon protest : शिविर में हुई थी ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प
गौरतलब है कि दो दिन पहले एनटीपीसी के मुआवजा शिविर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एनटीपीसी के कई पदाधिकारी घायल हुए थे। इस घटना के बाद ही पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू की, जिसे लेकर अब टकराव चरम पर है।