लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की टीम ने गुरुवार को बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का औचक निरीक्षण किया। टीम ने मैदान के ड्रेसिंग रूम, दोनों पवेलियन, सेंटर विकेट, प्रैक्टिस विकेट, और साइट स्क्रीन की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के बाद बीसीसीआई प्रतिनिधियों ने लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चार नए सेंटर विकेट और चार अतिरिक्त प्रैक्टिस विकेट विकसित करने के निर्देश दिए।
बीसीसीआई टीम ने मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करते हुए संकेत दिया कि यदि सभी निर्देश समय पर पूरे कर लिए गए, तो इस वर्ष लोहरदगा को बीसीसीआई बोर्ड मैच मिल सकता है। निरीक्षण के दौरान मैदान की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं ने टीम को संतुष्ट किया।
निरीक्षण के बाद बीसीसीआई टीम ने लोहरदगा शहर के विभिन्न होटलों का भी मुआयना किया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने, और जिम आदि की सुविधाओं को परखा और संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीसीसीआई प्रतिनिधि अमित कुमार, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के पूर्व रणजी खिलाड़ी व पूर्व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी दा, और राजीव रंजन भी मौजूद थे। स्थानीय स्तर पर आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, सतीश वर्मा, प्रवीण प्रसाद, मुकेश दुबे, आशीष कुमार, अमित कुमार, और जय जीत चौबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अतिथियों को गुलदस्ता और टी-शर्ट भेंट कर उनका स्वागत किया गया।