धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) की दो प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन प्राप्त की हैं। यह उपलब्धि अस्पताल की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देती है।
UKAF Cert Limited ने जारी किए सर्टिफिकेट
BCCL के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सेंट्रल हॉस्पिटल को ISO 9001:2015 (क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम) और ISO 45001:2018 (ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट) के लिए प्रमाणित किया गया है। यह प्रमाणपत्र यूनाइटेड किंगडम स्थित मान्यता प्राप्त संस्था UKAF Cert Limited द्वारा जारी किए गए हैं।
CMD ने कहा- मानकों पर खरा है हमारा हॉस्पिटल
BCCL के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर समीरन दत्ता ने इस उपलब्धि को कंपनी और अस्पताल के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा, “ये सर्टिफिकेशन इस बात का प्रमाण हैं कि सेंट्रल हॉस्पिटल अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं देने में सक्षम है। यह अस्पताल की दक्षता और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
चुनिंदा हॉस्पिटलों में शामिल हुआ सेंट्रल हॉस्पिटल
उन्होंने आगे कहा कि इस मान्यता के साथ BCCL का सेंट्रल हॉस्पिटल उन चुनिंदा पब्लिक सेक्टर अस्पतालों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है।
रिसर्च और संस्थागत सहयोग के खुले द्वार
अधिकारियों का मानना है कि इन सर्टिफिकेशन के साथ अस्पताल को क्लिनिकल रिसर्च और देश-विदेश के संस्थानों के साथ सहयोग करने के लिए नए अवसर मिलेंगे। इससे मेडिकल उत्कृष्टता और नवाचार को भी मजबूती मिलेगी।
CMD समीरन दत्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि BCCL के संचालन का एक अहम हिस्सा है।
BCCL के स्वास्थ्य तंत्र को मिलेगी मजबूती
CMD समीरन दत्ता ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य और सुरक्षा पहलों की सफलता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंतरराष्ट्रीय मान्यता से BCCL के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती मिलेगी और कार्यस्थल पर सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
Also Read: Dhanbad News : धनबाद में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने हथियारों के बल पर रोका अतिक्रमण हटाओ अभियान