मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद जीत दर्ज की। इससे पहले बेंगलुरु ने आखिरी बार 2015 में इस मैदान पर जीत हासिल की थी।
टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 67 और कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की शानदार पारियां खेलीं। जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए, वहीं एक विकेट विग्नेश पुथुर को मिला।
मुंबई की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 56 और हार्दिक पंड्या ने 42 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 34 गेंदों में 89 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गई।
बेंगलुरु की गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली।
इस जीत के साथ बेंगलुरु ने ना सिर्फ महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, बल्कि वानखेड़े में जीत का 10 साल पुराना सूखा भी खत्म कर दिया।