बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय महिला की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। महिला का शत-विक्षत शव उसके घर में मिलने के बाद सनसनी मच गयी है। यह घटना मल्लेश्वरम इलाके के व्यालिकावल के मुन्नेश्वर ब्लॉक में पहली मंजिल के एक किराए के मकान में हुई है। मकान से दुर्गंध आने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी।
शव को 30 से अधिक टुकड़ों में काटा
कुछ समय पहले दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें श्रद्धा वॉकर नाम की युवती की हत्या कर उसके बॉडी पार्ट्स फ्रिज में पाए गए थे। बेंगलुरु के इस मामले में भी महिला की हत्या कर उसके शरीर को 30 से अधिक टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में रख दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के शव की पहचान महालक्ष्मी के रूप में की गई है। वह संपिगे रोड पर मंत्री मॉल में काम करती थी। महिला का शव उसके बेडरूम से मिला, और वह इस मकान में अकेली रहती थी। एसीपी सतीश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को हुए चार या पांच दिन हो सकते हैं। हत्या की गई युवती की पहचान की गई है। वह राज्य के बाहर की थी और बेंगलुरु में रहती थी।
पति से अलग रहकर करती थी काम
अपर आयुक्त ने बताया कि डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “एफएसएल टीम भी पहुंच रही है। जांच के बाद इस बारे में और जानकारी मिलेगी।” युवती हाल ही में इस घर में शिफ्ट हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक महालक्ष्मी अपने पति से अलग रहकर यहां काम करती थी। उसके पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करते थे। घटना की जानकारी मिलने पर वो भी मौके पर पहुंच गए।
दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मामला
याद दिला दें, कि ऐसा ही एक मामला दो साल पहले दिल्ली में हुआ था। श्रद्धा वॉकर नाम की युवती को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आफताब ने श्रद्धा के बॉडी को 35 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया था।

