Home » भोजपुरी होली के गानों पर थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल, महिला सिंगर के गाल पर चिपका दिए नोट

भोजपुरी होली के गानों पर थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल, महिला सिंगर के गाल पर चिपका दिए नोट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भागलपुर: होली का रंग अब बिहार की सियासत में भी फैलने लगा है। जहां एक ओर लोग रंगों से होली खेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी विधायक गोपाल मंडल सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनके बयान नहीं, बल्कि उनका रंगीला ठुमका है। जी हां, गोपाल मंडल ने होली मिलन समारोह के दौरान जमकर ठुमके लगाए और मंच पर अपने जोशीले अंदाज से सबको चौंका दिया।

होली मिलन समारोह में विधायक का जोश:

इस बार के होली मिलन समारोह में गोपाल मंडल का जोश कुछ ज्यादा ही देखने को मिला। जैसे ही मंच पर भोजपुरी गायक और गायिका ने अपने गीतों की शुरुआत की, गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर ठुमके लगाने लगे। ‘अवध में होली खेले रघुवीरा…’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ जैसे होली के प्रसिद्ध गानों की धुन पर विधायक गोपाल मंडल ने कदम थिरकाए। इस दौरान वे न केवल गाने पर नाचते नजर आए, बल्कि गायिका के साथ भी ठुमके लगाए और मंच पर काफी बिंदास अंदाज में दिखे।

गोपाल मंडल की ऊर्जा और उत्साह ने समारोह में और भी रंग भर दिए, लेकिन उनकी कुछ हरकतें इस बार विवाद का कारण भी बनीं। उन्होंने मंच पर गायिका के गाल पर पैसे चिपका दिए। इसके अलावा उन्होंने गायिका के साथ डांस करते हुए 500 रुपये का नोट भी दिया। यह सब देखकर समारोह में मौजूद लोग भी हैरान रह गए, और इस घटना को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया।

नवगछिया में एनडीए के होली मिलन समारोह में हुई घटना:

यह घटना भागलपुर जिले के नवगछिया में आयोजित एनडीए के होली मिलन समारोह की है। इस कार्यक्रम में गोपाल मंडल भी पहुंचे थे। यहां, प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छैला बिहारी अपने गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे। गोपाल मंडल इस दौरान मंच पर आए और माइक थाम कर गाने लगे। इसके बाद उन्होंने पूरी मर्यादा को नजरअंदाज करते हुए मंच पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए।

गोपाल मंडल का यह अंदाज कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भा गया, लेकिन उनके व्यवहार को लेकर कई सवाल भी उठने लगे। मंच पर गाना बजते ही विधायक ने अपना जोश खो दिया और बिंदास अंदाज में नाचते हुए गाने की धुन पर झूमते नजर आए।

विधायक का बयान:

गोपाल मंडल ने इस घटना को लेकर एक बयान भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं डांस करता हूं और लोग उसे वायरल कर देते हैं, ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें। लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। मैं नेता के साथ-साथ अभिनेता भी हूं। संगीत से हर कोई लगाव रखता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं। आज इसको कल उसको।” इस बयान ने उनकी फूहड़ता को और भी बढ़ा दिया और सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना होने लगी।

पूर्व में भी ऐसे विवादों का सामना कर चुके हैं विधायक:

गोपाल मंडल इससे पहले भी अपनी फूहड़ हरकतों के लिए चर्चा में आ चुके हैं। 2022 में एक शादी के रिसेप्शन में भी उन्होंने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाए थे। इस दौरान उन्होंने डांसर के साथ अनौपचारिक हरकतें कीं और उन्हें पैसे भी दिए थे। इस घटना को लेकर भी उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।

Related Articles