पटना : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशन के बीच यात्रा के दौरान भीड़ और उमस से दम घुटने के कारण एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में की गई है।
Bhagalpur Intercity Express : गर्मी और उमस बनी हादसे की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार बख्तियारपुर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। काम खत्म होने के बाद वह अन्य मजदूरों के साथ डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से बाढ़ लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी और मौसम में तेज उमस के कारण यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
यात्रा के दौरान अथमलगोला स्टेशन के पास रंजीत अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। उसी समय अन्य दो-तीन यात्रियों की भी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली।
Bhagalpur Intercity Express : अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
अचानक बिगड़ी हालत के बाद रंजीत को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे अनुमंडल अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में गर्मी और ऑक्सीजन की कमी को मौत की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
यात्रियों में दहशत, रेल प्रबंधन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में वेंटिलेशन की कमी और अनियंत्रित भीड़ के कारण हालात और बिगड़ गए। वहीं, घटना के बाद रेल प्रबंधन की जिम्मेदारी और गर्मी के मौसम में यात्रा सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।