Home » Bhojpuri Sawan Song : सावन की सोमवारी पर रितेश पांडे का भोजपुरी गीत ‘पगली के किस्मत में हमका लिख दी’, हो रहा वायरल, जानिए इसके बारे में

Bhojpuri Sawan Song : सावन की सोमवारी पर रितेश पांडे का भोजपुरी गीत ‘पगली के किस्मत में हमका लिख दी’, हो रहा वायरल, जानिए इसके बारे में

by Rakesh Pandey
Bhojpuri Song, Ritesh Pandey Song, Sawan Music, Bhojpuri Viral Song, Bhojpuri Sawan Song, Ritesh Pandey's Bhojpuri song 'Pagli Ke Kismat Mein Humka Likh Di' on Sawan's Monday, going viral, know about it
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क : सावन की दूसरी सोमवारी पर भोजपुरी का एक नया गीत भक्तों में धूम मचा दिया है। रितेश पांडेय का वीडियो एलबम ‘पगली के किस्मत’ रिलीज हुआ है। गीत के बोल ‘पगली के किस्मत में हमका लिख दी’ लोग खूब पसंद कर रहे है। सुपर स्टार गायक रितेश पांडेय का सावन स्पेशल गीत है। रितेश इस गाने के जरिए बाबा भोले नाथ से वधु की मांग करते नजर आ रहे हैं। रितेश पांडेय का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आया है।

यह गाना वेव म्यूजिक से रिलीज हुआ है और अब वायरल हो रहा है। इस गाने में रितेश पांडेय ने भोले बाबा को अपनी परेशानी बताते हुए उनसे समाधान का आग्रह किया है।

Video Link : https://youtu.be/crCNWUCO1I0

गायक रितेश पांडे ने गाने को लेकर क्या कहा :

गाना ‘पगली के किस्मत में हमका लिख दीं’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि सावन महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और व्रत किया जाता है। इस मास में शिव भक्त रुद्राक्ष माला धारण करते हैं, शिव मंदिरों में जाकर अर्चना करते हैं और शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। इसके अलावा, कई लोग सावन सोमवार व्रत रखते हैं, जिसमें हर सोमवार को सावन में शिव जी की पूजा की जाती है।

उन्होंने कहा कि सावन की सोमवारी का महत्व बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि जो कन्या पूरी श्रद्धा से सावन सोमवारी व्रत करती है उसे मनचाहा वर मिलता है। इस गाने के जरिए हमने भी अच्छी लड़की के लिए बाबा से गुहार लगाई है, जो आपको पसंद आने वाली है।

वीडियो एलबम में काम करने वाले कलाकार :

आपको बता दें कि गाना ‘पगली के किस्मत में हमका लिख दीं’ को रितेश पांडेय ने गाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ निकिता भारद्वाज हैं। गीतकार नन्हे नीतीश हैं और संगीतकार दीपक दिलकश हैं। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित है।

Read Also : नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 10 अगस्त, दाे चरणाें में हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles