भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का कोई जवाब नहीं हैं। आज के समय में वे तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहें हैं। भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचने के बाद अब वे बॉलीवुड में अपने पांव जमाने को तैयार हैं। उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर संगीत ‘आई नहीं’ में अपनी आवाज दी थी। गाने को खूब पसंद किया गया और अब पवन सिंह फिर से राजकुमार राव के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने “स्त्री 2” का गाना “आई नहीं” गाया था, जो सुपर डुपर हिट हो गया। इसके बाद तो पवन सिंह छा गए और अब फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेता राजकुमार राव संग ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। पवन सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं। वायरल वीडियो में राजकुमार राव और पवन सिंह दोनों की एनर्जी लेवल देखते बन रही है।
राजकुमार के इस अपकमिंग फिल्म का वीडियो वायरल
दोनों के धमाकेदार डांस ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। इस वायरल वीडियो को देख, लोगों ने सवाल किए कि आखिर ये वीडियो कौन सी फिल्म, कौन से गाने का है। तो बता दें, पवन और राजकुमार का यह डांस वीडियो, दरअसल राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के एक गाने का बीटीएस वीडियो है। यानी कि पवन सिंह और राजकुमार राव फिल्म “विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” के एक गाने के लिए फिर से कोलाबोरेट कर रहें हैं। इस फिल्म के रिलीज में अभी समय है, पर इसका ट्रेलर काफी मजेदार है।
कब होगी रिलीज
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म “विकी विद्या वो वाला वीडियो” ड्रीम गर्ल फेम राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।