क्राइम डेस्क: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पॉपुलर भोजपुरी यूट्यूब मालती चौहान की मौत हो गई है। दरअसल, बीते गुरुवार को मालती चौहान संदिग्ध हालत में फांसी के फंद में लटके हुए मृत पाई गई है। पुलिस के वारदात की जगह पर पहुंचने से पहले ही उनके परिवार वालों ने उनका शव को फंदे से उतर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालती के पिता ने उनके पति और परिवार के तीन अन्य सदस्यों पर दहेज का इल्जाम लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। मालती चौहान की संदिग्ध हालत में मौत से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। कई लोगों का कहना है कि यह खुदकुशी का मामला है, तो कई लोगों का कहना है कि यह मर्डर है।
अपने घर में मृत पाई गईं मालती
मालती की मौत के बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुई मिली। उनके पिता दीप चंद चौहान बताया कि मालती और उसके पति विष्णु के बीच में काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
पति पर दहेज लेने का आरोप
जानकारी के अनुसार मालती चौहान के परिवार वाले उनके पति विष्णु पर दहेज लेने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, मालती के पिता दीपचंद चौहान ने अपनी बेटी के मौत के मामले में अपने दामाद विष्णु और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कुछ घंटे पहले पोस्ट किया था वीडियो
मालती ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि पति के साथ विवाद के कारण उनके घर में हालात खराब हो गए थे। अपने वीडियो में बताया था कि इंटरव्यू के लिए मीडिया वाले उनके मायके तक पहुंच जा रहे हैं, जिससे परेशान होकर वह अपनी बहन के घर चली गई है। वीडियो में यह भी कहा कि वह अपने ससुराल जा रही है, उन्होंने वहां घर बनाया है, जिस पर उनका पूरा हक है।
मालती बार-बार अपने वीडियो में कह रही थी कि उन्हें अपने पति से अब कोई मतलब नहीं है, लेकिन वह अपने घर में रहेगी, चाहे उनके पति उन्हें मारे या काटे। वीडियो के अंत में उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पिता के साथ अपने ससुराल जा रही है और उन्हें अपने पति से कोई मतलब नहीं है। उनका यह वीडियो आखिरी पोस्ट था। इसके बाद मालती चौहान की मौत की खबर सामने आई।
कौन थी मालती चौहान
मालती चौहान भोजपुरी में यूट्यूब पर वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थी। उन्होंने यूट्यूब पर भोजपुरी में लगभग 24 हजार वीडियो और रील्स बनाए हैं और उनके चैनल पर साढ़े छह लाख सब्सक्राइबर्स हैं। अपने अनोखे तरीके से यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने के लिए वह काफी लोकप्रिय थी।