नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 2000 करोड़ रुपए मूल्य की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। यह एक सप्ताह में बरामद की गई मादक पदार्थों की दूसरी खेप है।
विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त अमित कौशिक ने गुरुवार को बताया कि इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपए मूल्य के 562 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त की गई थी। संदेह है कि रमेश नगर में बरामद कोकीन का संबंध भी महिपालपुर से जब्त मादक पदार्थों से ही है। हालांकि, इस मामले में उनका का कहना है कि जांच जारी है। फिलहाल विशेष प्रकोष्ठ की टीमें दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में छापमारी कर गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश में छापामारी की है। उनका कहना है कि ना केवल तस्करों की तलाश की जा रही है, बल्कि मादक पदार्थ की भी तलाश की जा रही है।
कौशिक ने बताय कि गिरोह के एक अन्य सदस्य को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हापुड़ के रहने वाले अखलाक के रूप में हुई है। इसकी गिरफ्तारी के साथ मादक पदार्थ का धंधे में लिप्त आरोपियों की संख्या सात हो गई है, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। अखलाक उत्तर भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में गिरोह को मदद पहुंचाता था। फिलहाल टीम अखलाक से पूछताछ कर अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
दरअसल, विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने पिछले दो अक्तूबर को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपए आंकी गई थी। पुलिस टीम ने वहां से चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य तस्करों को बाद में अमृतसर और चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था।
Read Also –हिंदू नाम रखकर भारत में रह रहे थे 22 पाकिस्तानी, फर्जी दस्तावेज बनाने वाला भी गिरफ्तार