रांची: झारखंड पुलिस और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू और उसके गिरोह की संपत्तियों और निवेश का ब्यौरा जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, अमन साहू ने रंगदारी और लेवी से अर्जित धन को जमीन और अन्य अचल संपत्तियों में निवेश किया है। पुलिस और ATS अब इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अमन साहू और उसके गुर्गों ने रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार जिलों में कई संपत्तियां खरीदी हैं। इनमें से कई संपत्तियां पतरातू और बुढ़मू के कुछ लोगों के नाम पर दर्ज हैं, जिनमें सफेदपोश लोग भी शामिल हो सकते हैं।
कोयला कारोबारियों पर खतरा बढ़ा
झारखंड के कोयला कारोबारी संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर हैं। रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार जैसे जिलों में कोयला कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। धमकियों को नजरअंदाज करने पर उन पर हमले किए जा रहे हैं।
पुलिस और ATS की संयुक्त कार्रवाई
राज्य के डीजीपी के आदेश पर झारखंड पुलिस, ATS, और CID ने अमन साहू के गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त कर अपराध पर लगाम लगाई जाएगी।