Home » एडमिशन डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई,बिहार में 1 लाख से अधिक छात्रों का नाम स्कूलों से कटा

एडमिशन डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई,बिहार में 1 लाख से अधिक छात्रों का नाम स्कूलों से कटा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पटना : बिहार में इनदिनों शिक्षा महकमे में हलचल मची हुई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में सरकारी विद्यालयों में 1 लाख से अधिक छात्रों के नाम स्कूलों से काट दिए गए हैं। यह बड़ी कार्रवाई एक से अधिक जगहों पर छात्रों का नामांकन होने के कारण और नामांकन डुप्लीकेसी की परंपरा को खत्म करने के मकसद से की गई है। राज्य के जिलों से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसके अनुसार सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में नाम काटे गए हैं।

 

सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण व अररिया जिले में कटे नाम

पटना में काटे गए सात हजार बच्चों के नाम 

पश्चिम चंपारण और अररिया जिलों में करीब 10 -10 हज़ार बच्चों के नाम विद्यालयों से काट दिए गए हैं। वहीं पटना में 7 हज़ार छात्रों का नाम काटे जाने की रिपोर्ट सौंपी गई है। इन सात हजार बच्चों में 4000 छात्र ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में से आते हैं। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक उच्च माध्यमिक की अपेक्षा प्राथमिक विद्यालयों में अधिक बच्चों का नाम काटा है इनमें सबसे अधिक 14875 में और 14299 चौथी कक्षा के छात्र हैं।

 

योजना का लाभ लेने के लिए थे एक से अधिक स्कूलों में नाम

दरअसल, इस तरह के नामांकन का मकसद योजना के गलत फायदा को रोकना है। जिन छात्रों का नाम काटा गया है वह एक साथ सरकारी और निजी विद्यालयों में दाखिले लिए हुए हैं।

शिक्षा विभाग का जिलों को निर्देश है कि लगातार तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों की वह नोटिस लें। उनके अभिभावक से बात करें और बच्चों को विद्यालय आने के लिए कहें। इसके बाद भी अगर 15 दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं तो ऐसे बच्चों का नामांकन काट दिया जाए। शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर तक 1 लाख 1 हज़ार 86 बच्चों के नाम काट दिए गए।

 

और बढ़ सकता है आंकड़ा

 

हालांकि इस आंकड़े में तीन से चार जिलों के नाम शामिल नहीं हैं। इस तरह कुल मिलाकर यह आंकड़ा कुछ और बढ़ भी सकता है। यह सभी ऐसे बच्चे हैं जिनका नाम सितंबर महीने में ही काटा गया है।

विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने 2 सितंबर को जिलाधिकरियो को निर्देश जारी किया था और कहा था कि 15 दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर छात्र का नामांकन रद्द कर दिया जाए। अगर कोई छात्र तीन दिनों तक लगातार उपस्थित नहीं है तो उसे प्रधानाध्यापक के द्वारा नोटिस जारी किया जाए।

READ ALSO : जानें प्रवर्तन निदेशालय में हुए बड़े बदलाव का क्या है बिहार कनेक्शन

जिला अधिकारियों को भी दिए गए थे ट्रैकिंग के निर्देश

इसको लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश था कि संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह भी कहा गया था कि विद्यार्थी की ट्रैकिंग की जाए और इस बात की जानकारी ली जाए कि उसका एक ही साथ दो विद्यालयों में नामांकन तो नहीं कर दिया गया है।

Related Articles