Home » वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी के गांव में योगी सरकार का बड़ा तोहफा

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी के गांव में योगी सरकार का बड़ा तोहफा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

उत्तर प्रदेश :  वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत सबसे अधिक अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पूर्व अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

इस गांव के रहने वाले हैं शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा गांव के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले है। इन दिनों अलीनगर काफी चर्चा में है। इस गांव के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, उनके गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है, जिससे गांव वालो में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अधिकारियों ने गांव पहुंचकर जगह का चयन किया

मोहम्मद शमी के गांव में मिनी स्टेडियम की घोषणा होने के बाद सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने योजा विकासखंड स्थित शमी के गांव पहुंचे और स्टेडियम के लिए जगह चयनित की। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया गया है। शमी का परिवार गांव में ही रहता है। शमी भी यहां लगातार आते-जाते रहते हैं।

स्टेडियम बनने से युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

इस गांव में स्टेडियम बनने से न सिर्फ शमी के गांव बल्कि आस-पास के युवा भी आकर प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं, जो युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह काफी मददगार साबित होगी।

वर्ल्ड कप 2023 में किसने कितने विकेट लिए

1. Mohammed Shami (IND) – 23
2. Adam Zampa (AUS) – 22
3. Dilshan Madushanka (SL) – 21
4. Gerald Coetzee (SA) – 20
5. Jasprit Bumrah (IND) – 18
6. Shaheen Afridi (PAK) – 18
7. Marco Jansen (SA) – 17
8. Ravindra Jadeja (IND) – 16
9. Mitchell Santner (NZ) – 16
10. Haris Rauf (PAK) – 16
11. Bas de Leede (NED) – 16
12. Keshav Maharaj (SA) -15
13. Kuldeep Yadav (IND) – 15
14. Adil Rashid (ENG) – 15
15. Josh Hazlewood (AUS) – 14

Related Articles