स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : भारत में लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बड़ा फेरबदल कर सबको चौंका दिया है। अचानक से छह सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें आराम दिया गया है। इसमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा का नाम शामिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 20-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल के नाम वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने मौजूदा इस विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी थी। इस बदलाव के बाद अब देखना है कि मंगलवार को होने वाले 20-20 क्रिकेट मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है।
——————–
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया टीन ने जिन छह खिलाड़ियों को बाहर किया है उसमें स्टीव स्मिथ व एडम जम्पा पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। वहीं, मैक्सवेल, स्टोइनिस, इंग्लिस और एबॉट तीसरे टी-20 मैच के बाद स्वदेश लौटेंगे। वहीं, इनके जगह पर कंगारू टीम में जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, बेन डाउरिश को शामिल किया गया है।
—————–
भारतीय टीम कर रही बेहतर प्रदर्शन
इस 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम बेहतर प्रर्दशन कर रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अगर मंगलवार को भी हार मिली है तो फिर सीरीज गंवा बैठेगी। पहले टी-20 मुकाबले में कंगारू टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
————–
भारतीय टीम पूरी लय में दिख रही
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम में सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं और सभी बेहतर लय में दिख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि टीम ने दोनों मैच में विशाल स्कोर
खड़ा कर दिया। सीरीज में बने रहने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया टीम को हर हाल में तीसरे टी-20 मैच जीतना होगा।
लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा फेरबदल, छह खिलाड़ियों को किया बाहर
45