Home » Bigg Boss 18: निया शर्मा- शोएब इब्राहिम होंगे बिग बॉस 18 में शामिल, इन नामों पर भी चर्चा

Bigg Boss 18: निया शर्मा- शोएब इब्राहिम होंगे बिग बॉस 18 में शामिल, इन नामों पर भी चर्चा

बिग बॉस 18 में टीवी और फ़िल्मी दुनिया के बड़े नाम शामिल होंगे। इनमें पहला नाम शोएब इब्राहिम का है। ससुराल सिमर फेम एक्टर ने सीरियल्स के अलावा झलक दिखला जा 11 और नच बलिए 8 रियलिटी शो में भाग लिया है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 जल्द ही आने वाला है। हर बार की तरह ही इस बार भी, ये कंट्रोवर्सियल शो नए कलेवर और फ्लेवर के साथ दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ाने वाला है। इसका पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें इस बार शो में टाइम ट्रैवल का थीम होने का हिंट दिया गया है। ऐसे में बिग बॉस की चारदीवारी में इस बार कौन-कौन रहेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में शोएब इब्राहिम सहित टीवी के कई बड़े पर्सनालिटी स्क्रीन पर नजर आएंगे। आइये जानें वो नाम जिनका शो में आने की संभावना जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 में टीवी और फ़िल्मी दुनिया के बड़े नाम शामिल होंगे। इनमें पहला नाम शोएब इब्राहिम का है। ससुराल सिमर फेम एक्टर ने सीरियल्स के अलावा झलक दिखला जा 11 और नच बलिए 8 रियलिटी शो में भाग लिया है। दूसरा नाम है एक्टर धीरज धूपर का, जिन्हें हम ससुराल सिमर का और कुंडली भाग्य सीरियल्स के लिए जानते हैं। वे झलक दिखला जा 10 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम भी है। कई दफा शो को मना करने के बाद, आखिरकार निया ने बिग बॉस 18 के घर में कदम रखने का फैसला कर लिया है।

समीरा रेड्डी- ईशा कोप्पिकर भी होंगे शामिल?

आगे इस लिस्ट में देब चंद्रिमा सिंघा रॉय का नाम भी है। चंद्रिमा, कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। एनडीटीवी के मुताबिक इस फेहरिस्त में इस बार ईशा कोप्पिकर, शाइनी आहूजा, गुरुचरण सिंह, अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा और दलजीत कौर का नाम भी है। फिलहाल, कुछ एक्टर्स के अलावा बाकि कलाकारों के शो में आने की पुष्टि हुई नहीं है। इसके लिए बिग बॉस के अगले प्रोमो का इन्तजार करना होगा।

कब और कहां होगा प्रीमियर?

ज्ञात हो, बिग बॉस 18 का प्रीमियर अगले महीने 4 अक्टूबर को होने की संभावना है। इसे इस साल भी सलमान खान होस्ट करेंगे। शो की स्ट्रीमिंग कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होगी।

Related Articles