पटना : बिहार में आज, 1 अगस्त 2025 से एक ऐतिहासिक मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद, अब राज्य के 1.86 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस योजना से ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

1.67 करोड़ परिवारों के लिए बिजली बिल हुआ शून्य
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अनुसार, राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनका मासिक बिजली खपत 125 यूनिट या उससे कम है। इन सभी परिवारों के लिए अब हर महीने का बिजली बिल पूरी तरह माफ हो जाएगा। जो परिवार 125 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग करेंगे, उन्हें सिर्फ अतिरिक्त खपत का ही भुगतान करना होगा।
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए सरल प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कोई आवेदन नहीं करना होगा। पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल से 125 यूनिट स्वतः ही घटा दिए जाएंगे। वहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर उन्होंने पहले से रिचार्ज कर लिया है, तो वह राशि उनके बैलेंस में खुद-ब-खुद जुड़ जाएगी। ऊर्जा विभाग इस संबंध में उपभोक्ताओं को SMS के जरिए भी जानकारी देगा।
हर महीने होगी 550 रुपये तक की बचत
इस योजना से शहरी उपभोक्ताओं को हर महीने ₹550 तक और ग्रामीण उपभोक्ताओं को ₹306 तक की बचत होगी। सरकार ने इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹3,797 करोड़ का प्रावधान किया है, ताकि बिजली कंपनियों को कोई नुकसान न हो और आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे।
सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की तैयारी
राज्य सरकार इस मुफ्त बिजली योजना को टिकाऊ बनाने के लिए सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है। इसके तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम चल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन सालों में सभी परिवारों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। बीपीएल परिवारों के घरों में सरकार मुफ्त में सोलर पैनल लगाएगी। इससे न केवल ग्रिड पर लोड कम होगा, बल्कि बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन सकेगा।

