पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार को उस समय बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला, जब आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा ‘बाप’ शब्द के इस्तेमाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने नाराज होकर सदन स्थगित कर दिया और खुद सदन से बाहर चले गए।
सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी बहस से शुरू हुआ विवाद
सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस चल रही थी। सीएम ने कहा, “जब तुम्हारा उम्र कम था तब तुम्हारे पिता सात साल मुख्यमंत्री रहें और तुम्हारी माता भी मुख्यमंत्री रही, लेकिन जब हम मुख्यमंत्री बने, तब राज्य में विकास हुआ।”
सीएम की टिप्पणी के बाद विपक्ष की ओर से जवाबी हमले शुरू हो गए। माहौल पहले से ही गर्म था और इसी बीच भाई वीरेंद्र की एक विवादास्पद टिप्पणी ने हंगामे को और बढ़ा दिया।
Bihar Assembly : ‘बाप’ शब्द पर उठा विवाद, स्पीकर ने की सख्त फटकार
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी सीट पर बैठे-बैठे किसी के लिए ‘बाप’ शब्द का इस्तेमाल किया। यह टिप्पणी सदन की गरिमा के खिलाफ मानी गई। इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने तुरंत हस्तक्षेप किया और विधायक को खेद प्रकट करने के लिए कहा। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए और सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया।
Bihar Assembly : स्पीकर ने तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा को भी लगाई फटकार
हंगामे के बीच स्पीकर ने न केवल भाई वीरेंद्र, बल्कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी फटकार लगाई। उन्होंने तेजस्वी से आग्रह किया कि वे अपने विधायक को खेद प्रकट करने के लिए कहें। जब माहौल शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए आसन छोड़ दिया और सदन को स्थगित कर दिया।
सत्र के बाकी दिनों पर भी असर पड़ने की आशंका
यह घटना विधानसभा के मौजूदा सत्र के तीन दिन शेष रहने के बीच हुई है, जिससे आने वाले दिनों की कार्यवाही भी प्रभावित हो सकती है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण पर दोनों पक्षों के बीच और तनाव बढ़ सकता है और आगामी कार्यवाही में भी आरोप-प्रत्यारोप जारी रह सकते हैं।